नारायणपुर में पॉजिटिव केस, लोगों में भय का माहौल, गांव पहुंची मेडिकल टीम

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। नया मामला नारायणपुर ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:08 AM (IST)
नारायणपुर में पॉजिटिव केस, लोगों में भय का माहौल, गांव पहुंची मेडिकल टीम
नारायणपुर में पॉजिटिव केस, लोगों में भय का माहौल, गांव पहुंची मेडिकल टीम

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। नया मामला नारायणपुर गांव वार्ड नंबर 12 में आया है जहां एक युवक को सुपौल में लिए गए सैंपल के बाद पॉजिटिव बताया गया है। गांव के लोगों को उस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही भारी दहशत बन गया है। गांव के लोग सड़कों पर आने से कतरा रहे हैं तथा अपने-अपने दरवाजे को बंद कर रखे हैं। कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के यहां नहीं जा रहे हैं। उधर जानकारी मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही से मेडिकल की टीम वार्ड नंबर 12 पहुंची तथा संबंधित युवक सहित अगल-बगल के 25 लोगों का बुधवार के दिन सैंपल लिया। टीम में डॉ भरत कुमार साह, मु. मिन्नतुल्लाह, स्वास्थ्य प्रबंधक हरिनारायण यादव, एलटी अश्विनी अभिनव, कार्यालय सहायक आदि शामिल थे। टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से लोगों के सैंपल लिए तथा कहा कि जरूरत पड़ने पर और लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। डॉ. भरत ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना से किसी तरह के भय की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इससे संघर्ष करें सतर्क रहें तो कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। कहा कि गांव के लोग साफ-सफाई पर ध्यान दें। सामाजिक दूरी लगातार रूप से बनाए रखें और गर्म पानी का उपयोग करें तो हम कोरोना जैसे वायरस को हमेशा के लिए दूर रख सकते हैं। कहा कि सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में पहले भी कोरोना के पॉजिटिव केस मिले थे जो बाद में निगेटिव हो गए। फिलहाल कुछ व्यक्ति पॉजिटिव है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में प्रतिदिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जो लोग जांच करवाना चाह रहे हैं वह 11 बजे दिन तक अस्पताल पहुंच जाएं तो उसकी जांच हो जाएगी। स्वास्थ्य प्रबंधक मु. मिन्नतुल्लाह ने कहा कि अस्पताल में सैंपल लिए जाने की पूरी व्यवस्था है। लोग आने से नहीं घबराएं। सतर्कता ही हमारा बचाव है और हम सभी लोग गांव में भी पूरी तरह से सुरक्षित रहें तो कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

chat bot
आपका साथी