संघ की बैठक में डीईओ ने दिया बेहतर व्यवस्था का भरोसा

सुपौल : स्थानीय शिक्षक संघ भवन में गुरुवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक लक्ष्मी प्रसाद यादव क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 07:14 PM (IST)
संघ की बैठक में डीईओ ने दिया बेहतर व्यवस्था का भरोसा
संघ की बैठक में डीईओ ने दिया बेहतर व्यवस्था का भरोसा

सुपौल : स्थानीय शिक्षक संघ भवन में गुरुवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षकों द्वारा अभिनंदन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संघ के प्रधान सचिव सह बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष नुनुमणि ¨सह ने कहा कि नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी का इतिहास काफी गौरव पूर्ण रहा है। हम आशा करते हैं कि इस जिले में भी इनका कार्यकाल और प्रखर हो। उन्होंने स्थानीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शिक्षकों की कई ऐसी समस्याएं हैं जिन पर अमल करने की जरूरत है। कहा कि पेंशन प्रोन्नति के फल स्वरूप पदस्थापन में विसंगति 8 किलोमीटर की दूरी के अंदर पदस्थापित शिक्षकों को आवास भत्ता के रूप में 8 प्रतिशत देने, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति करने तथा उनके बकाया वेतन भुगतान स्थानांतरण पदस्थापन में पारदर्शिता लाने की जरूरत है। विभाग में प्रखंड से जिला स्तर तक बिचौलियों की कतार सी लगी है। जिन बिचौलियों को जिला कार्यालय का संरक्षण प्राप्त है। जिन्हें दूर करने की जरूरत है। जिला संघ के उप प्रधान सचिव अजय कुमार ¨सह ने डीईओ को सम्मानित करते हुए कहा कि इन्होंने जिस तरह से कार्यालय समय में परिसर की साफ सफाई पर ध्यान दिया है यह काबिले तारीफ है। संघ को उम्मीद है कि शिक्षक हित में उच्च पदाधिकारी का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होता रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि आप सबका सहयोग हमें मिलता रहा तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाला दिन यहां के बच्चे, समाज और शिक्षा के मामले में बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक से अपेक्षा रखते हैं कि वे समय पर विद्यालय जाकर अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल ईमानदारी से करें। जहां तक बिचौलिया व कार्य निष्पादन में लेटलतीफ का सवाल है हम विश्वास दिलाते हैं कि आगे आने वाले दिनों में न ही कार्य निष्पादन में कोई कंजूसी की जाएगी और ना ही बिचौलिया गिरी चलने दी जाएगी। बैठक में गजेंद्र प्रसाद ¨सह, सुशील कुमार सुमन, सिकंदर प्रसाद यादव, हृदय नारायण मुखिया, राजेश कुमार महतो, रमन कुमार वर्मा, संजय कुमार झा, अमरेंद्र तिवारी, पवन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी