सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चलाया जागरूकता अभियान

योजनाओं की भरमार फिर भी किसान लाचार - जिले में कृषि योजनाओं के लिए राशि की कमी नहीं है लेकिन किसान व विभाग की उदासीनता के कारण योजनाएं सरजमीन पर नहीं उतर पा रही है। वित्तीय वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:12 PM (IST)
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चलाया जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चलाया जागरूकता अभियान

करजाईन बाजार: 7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एनएच 106 पर करजाईन बाजार में वाहन चालकों को जागरूक किया गया। ट्रस्ट के सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने खासकर दोपहिया वाहन चालकों को रोककर बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने तथा कभी भी ट्रिपल लोडिग नहीं चलने की सलाह दी। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई की वो अपने नाबालिग बच्चों को कभी भी बाइक चलाने की अनुमति नहीं दें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। इसलिए सड़क परिवहन के नियमों सदा पालन करें। लोगों के जागरूक होने से ही सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान सुपौल जिले के हर शहर, गांव एवं मुहल्ले में यह मुहिम चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी