Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'संविधान को खत्म करना चाहती है', RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP पर जमकर बोला हमला

सोमवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा संविधान और लोकतंत्र को लेकर भाजपा को लेकर घेरा। इसके अलावा तेजस्वी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। बता दें कि सारण संसदीय क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने नामांकन दाखिल किया है।

By Amritesh Kumar Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Mon, 29 Apr 2024 11:45 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:45 PM (IST)
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP पर जमकर बोला हमला (File Photo)

जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar Political News: सारण संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी एवं अपनी पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद सोमवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भाजपा पर हमलावर दिखें।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहती हैं। हम किसी भी हालत में संविधान बदलने नहीं देंगे। बाबा साहब के संविधान के जगह एरु गेरू बाबा के संविधान को लागू नहीं होने देंगे। भाजपा संविधान को खत्म कर रिजर्वेशन को समाप्त करना चाहती है। हम सभी को सुरक्षित संगठित और जागरूक रहना है।

'लोकतंत्र और संविधान को मिटने नहीं देंगे'

बेटी रोहिणी आचार्य जो लगातार आपके बीच रह रही है, काम कर रही है। उसे भारी मत से जिताना होगा। देश को बचाना है, संविधान को बचाना है। लोकतंत्र और संविधान को हम मिटने नहीं देंगे। भाजपा पिछड़ा वर्ग के हक को छीनना चाहती है। आप सब लोग एकत्रित रहिये। काफी धूप है। आपने काफी समय दिया मैं धन्यवाद देते है।

उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि लागल लागल झुलनिया में धक्का बालम कलकत्ता पहुंच गए। सारण जिला हमारा कर्म भूमि है। सारण के लिये हमने बहुत काम किया है। पासी समाज मे लोग हमारे वोटर है। आप सरकार को लाइये हम आपके लिए काम करेंगे, आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बोला हमला

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे सीएम को ही भाजपा वालों ने हाईजैक कर लिया है। चाचा पलट गए हैं, लेकिन उनके लिए मेरे अंदर आदर और सम्मान आज भी है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी पर काफी हमलावर थे।

पीएम मोदी की मिमिक्री की

भाषण के दौरान में प्रधानमंत्री की मिमिक्री भी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बड़ा झूठे है। वह अपने झूठ से गोबर का हलवा बनाकर परोस देंगे।

वे हिन्दी फिल्मी का गाना गाकर कहे कि तुम तो बड़े झूठे हो वादा करके भूल जाते हो...उन्होंने अपनी बहन को बड़ा त्याग करने की बात बताते हुए लोगों से वोट देने की अपील की। इसके पूर्व डॉ. रोहिणी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता शंभू शरण पांडेय के कार्यालय कक्ष में नामांकन किया।

ये लोग रहे उपस्थित

नामांकन सह आशीर्वाद सभा में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, राज्यसभा सह पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी समेत पार्टी के विधायक, विधान परिषद आदि उपस्थित थे।

ये भी पढे़ं-

Chirag Paswan: 'जब तक मैं जिंदा हूं...', चुनाव के बीच चिराग पासवान का बड़ा एलान; सियासी हलचल तेज

Bihar Politics: 'हम विकास के मुद्दे पर करते हैं बात', डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने इंडी गठबंधन पर बोला हमला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.