पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जारी किए दिशा-निर्देश

पैक्स निर्वाचन 2019 के अवसर पर स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को सभी सेक्टर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:14 AM (IST)
पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जारी किए दिशा-निर्देश
पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, जारी किए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, सुपौल: पैक्स निर्वाचन 2019 के अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को सभी सेक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बताया गया कि आगामी 5 चरणों में होने वाले पैक्स निर्वाचन 2019 के प्रथम चरण में 9 दिसंबर को सदर प्रखंड और पिपरा प्रखंड में मतदान होना है। शांतिपूर्ण मतदान कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के मताधिकार की रक्षा, विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रथम चरण में कुल 12 सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।प्रथम चरण में सुपौल एवं पिपरा प्रखंड के 18 व 13 पैक्सों में निर्वाचन होना है। सुपौल में 76 मतदान केंद्रों पर 31 पीसीसीपी तथा पिपरा प्रखंड में 42 मतदान केंद्रों पर 13 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम चरण में कुल 96 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील सूचित करते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरीकेडिंग, वाहनों की सघन चेकिग ,मतदान केंद्र के निकट एक सौ मीटर के अंदर प्रचार-प्रसार नहीं हो, किसी व्यक्ति विशेष को यदि मतदान से रोके जाने की घटना प्रकाश में आती है तो उसका त्वरित निष्पादन किया जाए। जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण बैठक में दिए गए। कहा गया कि मतदान का समय प्रात: 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है। इसके अलावा मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावे प्राधिकार द्वारा जारी 16 तरह के वैकल्पिक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई।

chat bot
आपका साथी