लौट रहे प्रवासी कामगार

लौट रहे प्रवासी कामगार संवाद सूत्र लौकहा बाजार (सुपौल) सदर प्रखंड के हरदी दुर्गास्थान लाऊ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:08 AM (IST)
लौट रहे प्रवासी कामगार
लौट रहे प्रवासी कामगार

संवाद सूत्र, लौकहा बाजार (सुपौल): सदर प्रखंड के हरदी दुर्गास्थान, लाऊढ़ आदि जगहों पर प्रवासी कामगारों का लौटना शुरू हो गया है। कोरोना की नई रफ्तार और लॉकडाउन की आहट ने प्रवासी कामगारों की परेशानी एक बार फिर बढ़ा दी है। इसके चलते कई राज्यों से प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे हैं। बुधवार को बस से लौटे प्रवासियों ने बताया कि पिछले साल हुए लॉकडाउन के बाद जिन दुश्वारियों का सामना हमें करना पड़ा था, वैसे ही दिन फिर आ गए हैं। इसलिए भलाई अपने घर लौटने में ही समझी।

---------------------------------------- विनोबा मैदान बना कूड़ादान

संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से पिपरा का ऐतिहासिक विनोबा मैदान कूड़ादान बनकर रह गया है। इसकी वजह से न केवल मैदान का आकार सिकुड़ता जा रहा है बल्कि अतिक्रमण का शिकार भी होता जा रहा है मगर इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। गौरतलब है कि मुख्यालय में एकमात्र मैदान होने के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं लेकिन मैदान की सुरक्षा नहीं होने से मैदान अतिक्रमित होकर सिकुड़ता जा रहा है। पिपरा बाजार की गंदगी भी लोग मैदान पर फेंक रहे हैं। मैदान को बस स्टैंड का शक्ल दे दिए जाने से वहां शौचालय बना दिया गया है। इस ओर आज तक न जनप्रतिनिधियों का ध्यान जाता है और न ही प्रशासन का। पांच वर्ष बाद भी अधूरा है पंचायत सरकार भवन

------------------------------------------

पंचायत सरकार भवन अधूरा

मरौना (सुपौल): कदमाहा पंचयात में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन पांच वर्ष बाद भी अधूरा है। भवन का कुछ भाग कोसी की धारा में बह गया। संवेदक द्वारा आज तक इस भवन को पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। लोगों ने सरकार से सरकार भवन सुरक्षित स्थल पर बनाने की मांग की है। फिलहाल पंचायत के लोगों को छोटे कार्य के लिए भी प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। लोगों को ऐसा लग रहा था कि पंचायत सरकार भवन बनते ही लोगों के कार्यों का निष्पादन पंचायत में ही हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी