उद्दीपिकाओं ने लगाई मानदेय भुगतान की गुहार

सुपौल। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बहाल किए गए उद्दीपिकाओं को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनकी स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 05:06 PM (IST)
उद्दीपिकाओं ने लगाई मानदेय भुगतान की गुहार
उद्दीपिकाओं ने लगाई मानदेय भुगतान की गुहार

सुपौल। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बहाल किए गए उद्दीपिकाओं को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनकी स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। उद्दीपिकाओं ने बताया कि उनकी बहाली 11 महीने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई थी। लेकिन 8 महीने बाद ही उन्हें हटा दिया गया। लेकिन नौकरी से हटाने के महीनों बाद भी उन्हें मानदेय नहीं मिला है। जिसके चलते अब मुश्किलें हो रही हैं। इन्होंने बताया कि मानदेय को लेकर कई बार अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। परंतु अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। अब तो दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई आवश्यक कार्य रुपये के अभाव में नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने इन उद्दीपिकाओं की मानदेय संबंधी समस्या के समाधान के लिए •िाला पदाधिकारी सुपौल से इस दिशा में अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है।

chat bot
आपका साथी