सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित

सुपौल। ग्राम विकास परिषद के द्वारा मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर रैली निकालने के साथ ही मध्य विद्यालय डपरखा के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 05:06 PM (IST)
सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित
सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित

सुपौल। ग्राम विकास परिषद के द्वारा मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर रैली निकालने के साथ ही मध्य विद्यालय डपरखा के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के उपरांत विजयी प्रतिभागियों के बीच मुखिया संजय कुमार दास व ग्राम विकास परिषद के सह सचिव हेमलता पाण्डे के द्वारा पारितोषिक का वितरण किया गया। कुसहा पंचायत के चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर के बालक-बालिकाओं के द्वारा रैली निकाली गई। रैली को मुखिया मीरा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरोध में नारे लगाते हुए रैली डपरखा मध्य विद्यालय पहुंची जहां खेलकूद का आयोजन किया गया। बालक-बालिकाओं के बीच कबड्डी, 200 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, सुई-धागा दौड़ आयोजित की गई। जिसमें विजयी प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया। मौके पर हेमलता पांडे, राजेश झा, सरिता कुमारी, मुकेश कुमार, सुमन कुमार, राजेश कुमार, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी