किशोरी की संदिग्ध मौत से ग्रामीणों में हलचल

सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपट्टी गांव में एक किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया ह

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:12 PM (IST)
किशोरी की संदिग्ध मौत से ग्रामीणों में हलचल

सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपट्टी गांव में एक किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार धर्मपट्टी गांव निवासी अर्जुन मांझी की लगभग 15 वर्षीय पुत्री आरती की मौत एक सप्ताह पूर्व हो गई। मौत के कारणों को लेकर आस पड़ोस से सुगबुगाहट होने लगी और धीरे-धीरे मामला पूरे गांव में चर्चा में आ गया। ग्रामीणों ने राघोपुर पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस मामले के पड़ताल में जुट गई। सोमवार की रात पुलिस ग्रामीणों के साथ किशोरी की लाश तलाशने में खाक छानती रही। लेकिन कोई फलाफल नहीं मिल सका। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार परिजनों ने बताया कि आरती की तबियत अचानक खराब हो गई। उसे तुरंत सरायगढ़-भपटियाही पीएचसी लाया गया। जहा से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे सुपौल के लिये एंबूलेंस से लेकर चले। सुपौल में उसे किसी निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। यहां एक बात सामने आई कि सरायगढ़ में चिकित्सकों ने इसे विषपान का संदिग्ध मामला बताया था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लिया गया और लाश की लगातार खोजबीन की जा रही है। उसके माता पिता अथवा अन्य सगे संबंधियों द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूद पुलिस पूरी तरह सक्रिय है, जल्द ही मामले से पर्दा उठ जायेगा।

chat bot
आपका साथी