दफादार-चौकीदार संघ का हुआ गठन

सुपौल। बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत अनुमंडल इकाई निर्मली की बैठक थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 01:03 AM (IST)
दफादार-चौकीदार संघ का हुआ गठन

सुपौल। बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत अनुमंडल इकाई निर्मली की बैठक थाना परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रागण में सोमवार को जय नारायण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिहार राज्य दफादार-चौकीदार की द्विवार्षिकी पर विचार-विमर्श के उपरात चुनाव कराई गई। चुनाव प्रक्रिया में मुख्य अतिथि सह चुनाव पर्यवेक्षक संत सिंह, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष मिथिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह, जिला सचिव विद्यानंद पासवान, जिला कोषाध्यक्ष गया प्रसाद यादव के समक्ष बिहार राज्य दफादार-चौकीदार का चुनाव कराया गया। जिसमें मरौना अंचल इकाई के लिए जय नारायण यादव को अध्यक्ष, भोला राम उपाध्यक्ष, मो. इदरीश को सचिव चुना गया। वही निर्मली अंचल इकाई के लिए जय नारायण पासवान अध्यक्ष, योगेन्द्र पासवान उपाध्यक्ष, कामेश्वर यादव सचिव, मुक्ति पासवान कोषाध्यक्ष

सर्वसम्मति से चुने गए। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि बलुआ बाजार के चौकीदार की हत्या करने वाले अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गयी है। जिस पर निंदा व्यक्त की गयी। 48 घटे के बावजूद अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो हम सभी चौकीदार आन्दोलन पर उतर जायेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से माग करते हुए कहा कि दिवंगत चौकीदार की पत्‍‌नी को विशेष सहायता राशि के तहत 10 लाख रूपये एवं उनके पत्‍‌नी को अनुकंपा पर बहाल करने की माग की गयी। बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी चौकीदार-दफादार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी