चौथे चरण के चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 6 मई 2016 यानि शुक्रवार को वोट

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 05:41 PM (IST)
चौथे चरण के चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी

सुपौल। प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए 6 मई 2016 यानि शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे और आज बुधवार को 5 बजे प्रचार का शोर थम गया। मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारिया पूरी कर ली गई है। प्रत्याशी घर-घर जाकर कैंपेनिंग में जुट गए हैं। प्रखंड क्षेत्र स्थित लखीचन्द साहू उच्च विद्यालय के प्रांगण में अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मतदान कार्य संपन्न कराने की दिशा में सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। प्रखंड में 18 पंचायतों में कुल 1 लाख 31 हजार 9 सौ मतदाता है। जिसमें 260 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 146 मतदान केन्द्र को अतिसंवेदनशील बनाया गया है तथा 114 मतदान केन्द्र संवेदनशील बनाये गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों, पीठासीन पदाधिकारियों को योगदान लेकर मतदान केन्द्रों पर भेजा जा रहा है। पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों की संख्या 1040 है। उन्होंने मतदान कर्मियों को संबोधित कराते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद आप लोगो को कोई असुविधा हो तो उसकी सूचना अविलंब दें मैं खुद उसका निदान करूंगा। आप निर्भय होकर शातिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव करवायें आपको सुरक्षा देना प्रशासन का दायित्व है। कहा कि पांच मई को सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को मतपत्र एवं पेपर सील के साथ बूथ पर भेजा जायेगा। मौके पर एसडीओ के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी शिवनंदन सिंह, नगर पंचायत वीरपुर के पदाधिकारी अमोल मिश्र, आरडीओ सह निर्वाची पदाधिकारि मनोज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सीडीपीओ सीमा कुमारी, रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा सहित चुनाव में लगाए गए कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी