आपसी रंजिश में जला घर, एसडीओ सहित पुलिस ने लिया जायजा

सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के परिकोंच पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड नंबर 08 में आपसी रंजिश को लेकर

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 06:27 PM (IST)
आपसी रंजिश में जला घर, एसडीओ सहित पुलिस ने लिया जायजा

सुपौल। मरौना थाना क्षेत्र के परिकोंच पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड नंबर 08 में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व आगजनी की घटना शुक्रवार को घटित हुई। दोनों तरफ से तनाव की स्थिति व अप्रिय घटना घटित होने की आशंका की जानकारी ग्रामीणों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को दूरभाष पर दी गई। घटना की सूचना मिलने उपरान्त अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार के साथ अन्य अधिकारी व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों पक्षों के आक्रोशित लोगों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से मिले आश्वासन उपरान्त दोनों पक्षों की ओर से स्थिति सामान्य हुई। प्रथम पक्ष के उमेश सदा ने मरौना थाना को आवेदन दिया है। दिये गए आवेदन में कहा है कि गाव के ही चन्द्रहास यादव, जागो यादव, रामबहादुर यादव, रंजीत यादव, सहित दर्जनों लोगों के द्वारा महादलित टोला के गोपाल सदा व जोखन सदा के तीन घरों में आग लगाकर लूटपाट किया है। घटना से कई महादलित लोग जख्मी हो गए हैं। इधर द्वितीय पक्ष के लोगों का कहना है कि विगत दिन शराब के नशे में होने के कारण दोनो पक्षों के एक-एक सदस्य के बीच आपस में झड़प हुई थी। इसी को लेकर प्रथम पक्ष के लोगों के द्वारा घटना की साजिश रची गई है। अपने ही एक टूटी झोपड़ीनुमा घर में आग लगाकर हम लोगों को घटना में फंसाने का काम किया जा रहा है। मरौना थानाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदनों पर जाच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी