पंचायत प्रतिनिधि से रु-ब-रु हुई एनडीए प्रत्याशी

सुपौल। स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को उसका अधिकार दिलाने, पंचायत स्तर पर सुविधा प्रदान करने, जनप

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:32 PM (IST)
पंचायत प्रतिनिधि से रु-ब-रु हुई एनडीए प्रत्याशी

सुपौल। स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को उसका अधिकार दिलाने, पंचायत स्तर पर सुविधा प्रदान करने, जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य समस्याओं के लिए सदैव संघर्ष करती रहूंगी। उक्त बातें शुक्रवार को पंचायत भवन में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार श्रीमति नूतन सिंह उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने के दौरान कही। श्रीमति सिंह ने अपनी उम्मीदवार के लिए जहां लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की सराहना की। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपना चुनावी मुद्दा से अवगत कराते हुए दावा किया कि जीतने पर वह अपने घोषणाओं को हर हालत में पूरा करेंगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया शिवपुरी शैलेन्द्र कुमार ने श्रीमति सिंह को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मुखिया उपेन्द्र मंडल, बेचू पासवान, उपेन्द्र प्रसाद मंडल, ब्रजेश कुमार, उप मुखिया शिव नंदन पासवान, वार्ड सदस्य जमील अख्तर, लाल बहादुर साह, दीनानाथ साह, अनिता देवी के अलावा लोजपा नेता विजय पासवान, दीपक यादव, राजेश सिंह, उपेन्द्र यादव, राघवेन्द्र झा राघव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी