बाबू! हम गरीब को नहीं देखने वाला है कोई

सुपौल, जागरण संवाददाता:सदर प्रखंड में मंगलवार को जनता दरबार में फरियादियों की तादाद मौसम खराब रहने क

By Edited By: Publish:Tue, 09 Dec 2014 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 09 Dec 2014 06:08 PM (IST)
बाबू! हम गरीब को नहीं देखने वाला है कोई

सुपौल, जागरण संवाददाता:सदर प्रखंड में मंगलवार को जनता दरबार में फरियादियों की तादाद मौसम खराब रहने के बावजूद अच्छी खासी देखने को मिल रही थी। निर्धारित समय से पहले ही अपार ठंड के बीच फरियादी अपने फरियाद को ले निर्धारित जगह पर अपने बारी का इंतजार करने में लगे दिखे। आयोजित दरबार में राष्ट्रीय वृद्धवस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, लक्ष्मी बाई पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना से जुड़े कई फरियादी अपनी फरियाद सुना रहे थे। वहीं दरबार में उपस्थित अधिकारी व कर्मी आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे थे। हरदी पश्चिम से आई करीब 70 वर्षीय एक महिला ने अपनी फरियाद सुनाते हुए कहा कि बाबू हम गरीब को देखने वाला कोई नहीं है। उम्र के चौथेपन में आ गए हैं। लेकिन आज तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल पाया है। वहीं बसबिट्टी के जुगल सादा ने कहा कि बेटी को 2 वर्ष शादी बीत जाने के बाद भी लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे कई मामलों का दरबार में उपस्थित अधिकारी भौतिक सत्यापन कर उचित दिशा-निर्देश दिए। दरबार में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पवन कुमार राम, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेश चन्द्र मिश्र, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी उमा सिन्हा समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी