निर्माण के साथ ही टूट गई सिसवां-तिलमापुर सड़क

संसू, नौतन (सिवान) : प्रखंड के सिसवां -तिलमापुर मुख्य सड़क निर्माण होने के साथ ही कई जगहों पर टूट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 04:54 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 04:54 PM (IST)
निर्माण के साथ ही टूट गई सिसवां-तिलमापुर सड़क
निर्माण के साथ ही टूट गई सिसवां-तिलमापुर सड़क

संसू, नौतन (सिवान) : प्रखंड के सिसवां -तिलमापुर मुख्य सड़क निर्माण होने के साथ ही कई जगहों पर टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस कारण सड़क से गुजरने वाले बाइक सवारों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित कि सिसवां मोड़ से विशुनपुरा होकर तिलमापुर तक 7.850 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत का कार्य समय से आरंभ होकर निर्धारित अवधि के पूर्व ही पूरा भी हो गया और सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है, जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग सड़क निर्माण के दौरान उपयोग में लाए गए सामग्री की जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि उक्त सड़क की योजना शीर्ष 3054 मरम्मत कार्य आरंभ होने की तिथि चार दिसंबर 2017 तथा पूर्ण होने की तिथि तीन सितंबर थी, जिसमें कार्य अवधि पूरी होने के दो माह पूर्व में ही कार्य पूरा हो गया,लेकिन मानक के अनुसार कार्य नहीं होने के कारण सड़क जगह-जगह से टूटने लगी। गौरतलब है कि ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा संपोषित परियोजना के अंतर्गत उक्त सड़क की मरम्मत की मुख्य कार्य राशि 145.14735 लाख रुपये थी तथा पांच वर्ष तक अनुरक्षण की राशि 47.29735 लाख रुपये है। इतनी बड़ी लागत से निर्मित सड़क का कार्य अवधि पूरी होने से पूर्व टूट जाना, कहीं ना कहीं वित्तीय अनियमितता के संकेत दे रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने इसको लेकर संबंधित अभियंता से बात करने की बात कही। बता दें कि सिसवां, ताली, विशुनपुरा, विश्रामपुर,सेमरा खलवां तथा तिलमापुर सहित कई जगहों पर सड़क टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी