छठ पूजा व बारावफात को ले शांति समिति की बैठक

छठ पूजा एवं मोहम्मद पैगंबर साहब की जयंती को ले नगर थाना एवं गुठनी थाना परिसर में बैठक ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 04:22 PM (IST)
छठ पूजा व बारावफात को ले शांति समिति की बैठक
छठ पूजा व बारावफात को ले शांति समिति की बैठक

सिवान। छठ पूजा एवं मोहम्मद पैगंबर साहब की जयंती को ले नगर थाना एवं गुठनी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में यह त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। नगर थाना परिसर में नगर इंस्पेक्ट सुबोध कुमार की अध्यक्षता में छठ पूजा एवं पैगंबर साहब के जन्म दिन पर निकाले जाने वाले जुलूस को सफल बनाने को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में इसे भाइचारे के बीच संपन्न कराने का आह्वान किया गया। जुलूस में हर जगह पुलिस बल की तैनाती करने की बात कही गई। उन्होंने जुलूस निर्धारित रूट एवं समय पर निकालाने का निर्देश दिया।इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे। नगर इंस्पेक्टर ने कहा कि छठ पूजा पर छठ घाटों पर आने वाले छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं गुठनी थाना परिसर में प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण ¨सह उर्फ सुबोध ¨सह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा कार्य सम्पन्न कराने में भरपूर सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर उप प्रमुख रवींद्र पासवान, संजय मिश्रा, हरिश्चंद्र जायसवाल, डॉ. मुकुल वर्मा, रूदल यादव बागी, सुनील ठाकुर, धर्मेंद्र ¨सह, नवमीलाल पासवान, रामहरि चौधरी, दिलीप गुप्ता, पूर्व मुखिया अफजल बागी, बैजनाथ चौधरी, जाकिर हुसैन, नीतीश कुशवाहा, खुरशेद आलम, रणजीत कुशवाहा, मुखिया हरिवंश रजक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी