फर्श पर बैठ परीक्षा देने की विवशता

सिवान। बसंतपुर उच्च विद्यालय में भवन व संसाधन के अभाव में कक्षा नौ एवं दस के छात्र-छात्राएं फश

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 10:50 PM (IST)
फर्श पर बैठ परीक्षा देने की विवशता

सिवान। बसंतपुर उच्च विद्यालय में भवन व संसाधन के अभाव में कक्षा नौ एवं दस के छात्र-छात्राएं फर्श पर बैठकर परीक्षा देने को विवश हैं। प्राचार्य चन्द्रभान तिवारी ने बताया कि विद्यालय में द्वितीय सत्रिका परीक्षा 2015 चल रही है जिसमें नौवीं तथा दसवीं के 2560 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। भवन तथा संसाधन की कमी के कारण परेशानी होना लाजिमी है। इंटर प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की संख्या 743 है। विद्यालय में 31 नियोजित शिक्षक एवं एक रेगुलर शिक्षक तथा एक प्राचार्य सहित 33 शिक्षक हैं तथा दो आदेशपाल हैं। इंटर के छात्र-छात्राओं के लिए भवन निर्माण हो चुका है लेकिन अन्य कार्य अभी चल रहा है। परीक्षा दे रही छात्राओं में आरती, विभा, प्रियंका, प्रीति, पिंकी, रजनी, ज्योति, जुली, बबीता आदि ने बताया कि फर्श पर बैठ परीक्षा देने में काफी कठिनाई हो रही है।

chat bot
आपका साथी