बच्चों ने पांच गोल्ड व छह सिल्वर मेडल जीत जिले का नाम किया रोशन

सिवान । ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 11 से 13 जनवरी 2019 पटना में सिवान के बच्चों ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:49 PM (IST)
बच्चों ने पांच गोल्ड व छह सिल्वर मेडल जीत जिले का नाम किया रोशन
बच्चों ने पांच गोल्ड व छह सिल्वर मेडल जीत जिले का नाम किया रोशन

सिवान । ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 11 से 13 जनवरी 2019 पटना में सिवान के बच्चों ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर, 13 ब्रांच मेडल जीत जिले को नाम रोशन किया है। सिवान जिला कराटे संघ की सचिव प्रियंका देवी इन बच्चों को जीत की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गोल्ड जीतने वाले में अभिमन्यु कुमार, निहाल कुमार ¨सह, अजना साहिबा,मो. कैफ अली, राजा कुमार, सिल्वर मेडल में शिवम कुमार, ब्यूटी यादव, हर्ष राजवर्धन, आदित्य, करण कुमार, अमर अंसारी, सुजीत कुमार एवं ब्रांच मेडल में राजेश कुमार, विकास कुमार, संजीव कुमार ¨सह, रवि सक्सेना, विकास कुमार, आदर्श कुमार, राज कुंदन कुमार, रंजीत कुमार, रवि रंजन कुमार, आदित्य ¨सह, आदित्य रंजन इन सभी ने मेडल जीता है। प्रशिक्षक पंकज कुमार ¨सह, मोनू कुमार इन लोगों ने इन बच्चों को भी सिखाने में काफी मेहनत की है। मास्टर सोनू ने बताया कि अब खेल में भी अच्छा फ्यूचर है, कराटे मार्शल आर्ट सीखने से बच्चों को शारीरिक, मानसिक आत्मरक्षा के गुण वो सीख जाते हैं।

chat bot
आपका साथी