जल्दबाजी में छात्रों को भेज रहे भ्रमण पर प्रधानाध्यापक

सिवान । डीपओ योजना व लेखा ने भ्रमण योजना में खर्च राशि का उपयोगिता जब विद्यालयों से सभी बीइओं को 29

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:41 PM (IST)
जल्दबाजी में छात्रों को भेज रहे भ्रमण पर प्रधानाध्यापक

सिवान । डीपओ योजना व लेखा ने भ्रमण योजना में खर्च राशि का उपयोगिता जब विद्यालयों से सभी बीइओं को 29 सितंबर तक जमा कराने का निर्देश दिया तो कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को राशि खर्च करने की ¨चता बढ़ गई । मंगलवार को भ्रमण योजना की राशि को खर्च करने के लिए कई विद्यालयों से गाड़ियों पर सवार होकर छात्र विभिन्न जगहों को जाते देखा गया। सवाल यह है कि इस राशि का सदुपयोग प्रधानाध्यापक क्यों नहीं किए। इसमें कहीं कहीं अधिकारियों की लपारवाही रहीं । डीपीओं योजना व लेखा ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि जिन प्रखंडों का उपयोगिता प्रमाण पत्र 29 सितंबर तक जमा नही होगा वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर विभाग कार्रवाई करेगा। आज उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है ।

मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत बच्चे कुशी नगर को

तरवारा (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के छात्र व छात्रा मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कुशी नगर में दर्शनीय स्थलों के भ्रमण व दर्शन के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री दर्शन योजना के तहत कुशी नगर जाते हुए बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे। शिक्षिका कमलावती ¨सह, निशा देवी, शिक्षक सुदर्शन ¨सह, मंजूर आलम, उमेश ¨सह, जवाहर प्रसाद व मुखिया भोला ¨सह ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया। मुखिया ने बताया कि भ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है। बच्चे नए नए जगहों पर जाते हैं जिससे मनोबल बढ़ता है और आत्मनिर्भर होने में सहायता होती है। यह मुख्यमंत्री का सबसे अच्छी पहल है।

chat bot
आपका साथी