आमसभा में सेविका का चयन

सिवान । महाराजगंज प्रखंड के माधोपुर पंचायत के केन्द्र संख्या 168 पर बुधवार को आमसभा का आयोजन कर सेवि

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 07:41 PM (IST)
आमसभा में सेविका का चयन

सिवान । महाराजगंज प्रखंड के माधोपुर पंचायत के केन्द्र संख्या 168 पर बुधवार को आमसभा का आयोजन कर सेविका का चयन किया गया। प्रभारी सीडीपीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि आम सभा में आमसहमति के साथ सेविका पद पर बेबी कुमारी का चयन किया गया। आमसभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद अशोक चौधरी ने किया। आमसभा में मुखिया आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सुनिधी कुमारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि प्रखंड में जहां भी सेविका-सहायिका की नियुक्ति करनी है उसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है। आवेदकों की सभी कागजात की जांच करने के बाद ही आमसभा का आयोजन किया जा रहा है।

गुठनी में दो सहायिका का चयन

गुठनी प्रखंड के टड़वा पंचायत में सेमाटर गांव वार्ड 5 में अल्पना बैठा तथा चितबिसराव के वार्ड 8 में शर्मावती कुमारी को आम सभा कर जातीय बहुलता के आधार पर सहायिका पद के लिए चयन किया गया। इस मौके पर सेमाटर के वार्ड 5 के सेविका कुमारी, रूबी पाण्डेय, वार्ड सदस्य अर¨वद कुमार यादव, पंच अमीना बेगम तथा वहीं चितबिसराव में वार्ड 8 के सेविका चंपा देवी, वार्ड सदस्य हरेन्द्र पटेल, पंच राधेश्याम गुप्ता के उपस्थिति में बाल विकास परियोजना से नियुक्त करने आयी महिला पर्यवेक्षिका रानी,सोनी, कुमारी पुष्पा ने सर्व सम्मति से दोनों अभ्यर्थियों का चयन किया। इस मौके पर नागेन्द्र तिवारी, कलावती देवी, आफताब अंसारी, रामप्रसाद यादव, रीता देवी, ओमप्रकाश कुशवाहा, सुशील ¨सह, पंकज शर्मा, मनोज पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी