4523 सैंपलों की हुई जांच, मिले 12 नए संक्रमित मरीज

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिता में डालने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:13 AM (IST)
4523 सैंपलों की हुई जांच, मिले 12 नए संक्रमित मरीज
4523 सैंपलों की हुई जांच, मिले 12 नए संक्रमित मरीज

सिवान । कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिता में डालने वाली है। बुधवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 6000 लोगों की जांच की गई, इसमें 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में रैपिड एंटीजन किट से जांच में आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 12 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3683 हो गई है। वहीं अब मात्र 208 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अबतक कुल 3450 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 4523 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 178 तथा रैपिड एंटीजन किट द्वारा 4039 सैंपलों की जांच की गई। जांच के दौरान आठ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 306 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां जांच का भी दायरा तेज हुआ है। कोरोना से संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके आसपास के लोगों की भी जांच कराई जा रही है। जिसमें गंभीर लक्षण दिख रहे है उन्हें इलाज के लिए कोविड वार्ड भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। बताया कि मार्च माह से लेकर अबतक जिले में 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अगस्त के दौरान कोरोना जांच में काफी तेजी आई है। पूरे जिले में चार स्तर पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। ताकि हर दिन लगभग पांच हजार लोगों की कोरोना जांच की जा सके। स्वास्थ्य प्रबंधक की पहली जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

हसनपुरा : प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी की कोरोना जांच की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हेल्थ मैनेजर पुष्पा कुमारी में लगातार तीन दिन से सर्दी जुकाम के लक्षण थे। जिसको ले स्वास्थ्य प्रबंधक ने सदर अस्पताल में अपनी जांच कराई। जहां फ‌र्स्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी