Move to Jagran APP

Nitish Kumar: क्या नीतीश कुमार फिर कभी महागठबंधन में जाएंगे? बिहार CM का इरादा एकदम साफ

बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम एनडीए छोड़कर महागठबंधन में गए थे तो सूबे में जाति जनगणना हमने करवायी और चार लाख से भी ज्यादा शिक्षक बहाली की। चार लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाया। हमने कांग्रेस से कहा कि आप कांग्रेस शासित राज्य में जाति जनगणना क्यों नहीं करवाते हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

By Rajesh Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 02 May 2024 05:11 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 05:11 PM (IST)
क्या नीतीश कुमार फिर कभी महागठबंधन में जाएंगे? बिहार CM का इरादा एकदम साफ

जागरण टीम, राघोपुर/निर्मली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को निर्मली अनुमंडल व गुरुवार को राघोपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। राघोपुर प्रखंड स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि याद है न बिहार में पहले क्या होता था।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार कि क्या स्थिति थी। बिहार के लोग शाम के पांच बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। कहीं भी सड़क की स्थिति अच्छी नहीं थी। बिजली की हालत और स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था को याद कीजिए। जब 2005 में हमलोगों की सरकार बनी तब कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई।

नीतीश कुमार ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार अच्छे से चल रही है। इस दौरान बिहार ने तरक्की की है और आपलोग तो देख रहे हैं हमलोग उसी समय से साथ मिलकर काम करते रहे हैं। जो भी काम बचा हुआ है सबको हमें करना है, कुछ भी नहीं छोड़ेंगे।

क्या नीतीश फिर कभी महागठबंधन में जाएंगे?

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बीच में हम एनडीए छोड़ कर महागठबंधन में गए थे तो सूबे में जाति जनगणना हमने करवायी और चार लाख से भी ज्यादा शिक्षक बहाली की। चार लाख से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाया। हमने कांग्रेस से कहा कि आप कांग्रेस शासित राज्य में जाति जनगणना क्यों नहीं करवाते हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) चुप्पी साध ली। तब हम आइएनडीआइए को छोड़कर एनडीए में वापस आ गए, लेकिन अब कभी महागठबंधन में नहीं जाएंगे, इसलिए आप एक-एक मत दिलेश्वर कामैत को दीजिए और बिहार की 40 में से 40 सीट जिताकार भाई नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए।

मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय चौधरी, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रामविलास कामत, वीना देवी, निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय आदि मौजूद थे।

'पहले खुद सीएम बने, फिर अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया'

वहीं, निर्मली स्थित हरि प्रसाद साह महाविद्यालय ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि राजद और कांग्रेस परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सका है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो का बिना नाम लिए कहा कि वर्ष 2005 से पहले खुद सीएम बने और फिर खुद हटकर अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। अब बेटा-बेटियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई परिवारवाद नहीं है। यहां काम करने वाले कार्यकर्ता आगे बढ़ते हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार में जब हम एनडीए छोड़ कर महागठबंधन गए थे तो सूबे में जाति जनगणना हमने करवायी और क्रेडिट राजद वाले घूम-घूम कर ले रहे हैं।

इस मौके पर सूबे के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत समेत अन्य एनडीए के सभी घटक दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मुंबई गए थे हीरो बनने, लेकिन...'; चिराग पासवान को लेकर ये क्या बोल गए मुकेश सहनी

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 'भगवान राम' का लिया नाम और कांग्रेस पर फूट पड़े नड्डा, अफजल गुरु का भी कर दिया जिक्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.