संदिग्धावस्था में युवक की मौत, फंदे से लटका मिला शव

पुपरी गांव के वार्ड 08 में एक शादीशुदा युवक की मौत मंगलवार को संदिग्धावस्था में हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 12:35 AM (IST)
संदिग्धावस्था में युवक की मौत, फंदे से लटका मिला शव
संदिग्धावस्था में युवक की मौत, फंदे से लटका मिला शव

सीतामढ़ी। पुपरी गांव के वार्ड 08 में एक शादीशुदा युवक की मौत मंगलवार को संदिग्धावस्था में हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पत्नी से पूछताछ कर रही थी। मृतक आमिर हुसैन बेगन (26) मो. कलीम का पुत्र था। जानकारी के मुताबिक, वह पत्नी सवराना खातून व दो लड़की व एक लड़का के साथ अपने घर में रहता था। परिवार के भरण पोषण के लिए लहठी बनाने व छोटे- छोटे समान बेचने का काम करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था। सोमवार की रात में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर पत्नी घर छोड़कर अपने तीनों बच्चों के साथ मायके ददरी चली गई। पड़ोस में रह रही उसकी बहन घर में कोई गतिविधि नहीं होते देख वहां गई तो आमिर घर की छत में लगे बांस में लटका मिला। उसके बाद उसने इसकी सूचना आस पड़ोस व उसकी बीबी को दी। थानाध्यक्ष कर्पूरनाथ शर्मा ने बताया कि पत्नी से पूछताछ की जा रही है। मामले की हत्या व आत्महत्या दोनों ²ष्टिकोण से जांच की जा रही है। देर शाम तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी।

chat bot
आपका साथी