सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिला युवक

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को एक युवक बेसुध अवस्था में पाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:38 AM (IST)
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिला युवक
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर बेसुध मिला युवक

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर शुक्रवार को एक युवक बेसुध अवस्था में पाया गया। यात्रियों की सूचना पर राजकीय रेल थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर बेसुध युवक से पूछताछ की और उसे उठाकर थाने लाया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी रामचंद्र राम के पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में दी। बताया कि बीते 14 मार्च को गांव के ही शंकर पटेल नाम का एक ठीकेदार उसे घर से बुलाकर काम कराने के लिए दिल्ली ले गया, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई। तबियत खराब होने के कारण उसने घर लौटने की इच्छा जाहिर की तो ठीकेदार ने टिकट व 500 रुपये देकर ट्रेन पर बिठा दिया। गुरुवार की रात वह सीतामढ़ी स्टेशन पर उतरा। कई दिनों से ही वह बिना कुछ खाए-पीए था। सीतामढ़ी स्टेशन पर यात्रियों ने उसे बिस्कुट खिलाया। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के परिजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर युवक को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी