मोरारी बापू की राम कथा को निकली शोभा यात्रा

पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से शनिवार को शुरू हो रही रामकथा के जन जागरण के लिए विशाल शोभा यात्रा शुक्रवार को निकली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 01:40 AM (IST)
मोरारी बापू की राम कथा को निकली शोभा यात्रा
मोरारी बापू की राम कथा को निकली शोभा यात्रा

सीतामढ़ी । पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से शनिवार को शुरू हो रही रामकथा के जन जागरण के लिए विशाल शोभा यात्रा शुक्रवार को निकली गई। विशाल शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में सीतामढ़ी के श्रद्धालुओं एवं रामभक्तों ने हिस्सा लिया। मोटरसाइकिल पर सवार भक्त उत्साहित थे। शोभा यात्रा में शामिल रामकथा के प्रति उत्साहित सभी लोग राम नाम की पताका के साथ 'जय श्री राम ', रामजी चले हनुमान के बिना , मंगल भवन अमंगल हारी, उड़े उड़े बजरंगबली जी की जय जयकार और भजनों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। यात्रा के रास्ते में घरों से फूलों की वर्षा ने सभी को भाव पूर्ण कर दिया। ऐसा लग रहा था कि पूरा सीतामढ़ी राममय हो गया हो शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था थी। शोभा यात्रा जानकी मंदिर से शुरू होकर सोनापट्टी-विजय शंकर चौक-गांधी चौक-कॉलेज रोड-मेह्सौल चौक-राजोपट्टी रोड-कारगिल चौक से बाइपास रोड-कोट बा•ार होते हुए कथास्थल खड़का रोड पर समाप्त हुई। अंत में कथा स्थल पर सभी यात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा में दीपक बंसल, किसन मस्करा, मनोज शक्ति, आलोक कुमार, दीपक मस्करा, केशव आनन्द, दीपक अग्रवाल, राजू जालान, अजय सुन्दरका, संजय मस्करा, राजीव कुमार काजू, सजन हिसारिया, श्याम सुन्दरका, अवधेश शास्त्री, गौरव बंसल, अनिल शर्मा, मनोज मित्तल, विजय पोद्दार, घनश्याम व्यास, मिन्टू सुन्दरका, सुशील कुमार, मुन्ना शर्मा, समिति सदस्य राजेश कुमार सुन्दरका ने बताया कि सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे

। मालूम हो कि 6 से 14 जनवरी 2018 को मानस मर्मज्ञ पूज्य मोरारी बापू के श्रीमुख से 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों समेत राज्य के अन्य हिस्सों के साथ - साथ देश- विदेश के श्रद्धालू रामकथा का रसपान करेंगे।

पुपरी : जिला मुख्यालय में 6 जनवरी से शुरु हो रहे मोरारी बापू की राम कथा को लेकर शुक्रवार की सुबह शहर स्थित पंचेश्वरनाथ मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई। रामकथा प्रेमयज्ञ समिति पुपरी इकाई के तत्वावधान में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इक्कीस सदस्यीय समिति सदस्यों के अलावा अन्य कई कथा प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूर्व निर्धारित स्थल पंचेशवर नाथ महादेव मंदिर परिसर से यात्रा शुरू कर पुराना रघुनीगोप टावर, स्टेशन, आजाद टावर चौराहा, कर्पूरी चौक होते हुए मंदिर पर पंहुच प्रसाद का बितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में रामकथा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। सभी चलो मिथिलाधाम मोरारी बापू की रामकथा में जाना है, का जयकार करते चल रहे थे। मौके पर समिति के सुनील सागर, मनोज केजरीवाल, मदन मिश्रा, हृषिकेश चौधरी, ब्रजमोहन चौधरी भूषण, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयकिशोर प्रसाद, संदीप कुमार, मनोज जालान, प्रमोद शर्मा, शंकर शर्मा, रंजीत कुमार मुन्ना, नारायण ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी