जन-जन को जागरूक करने की पहल जारी

पिछले एक माह से गांव-गांव और शहर-शहर तक भ्रमण कर जन-जन को जागरूक करने की सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की पहल सोमवार को भी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 01:00 AM (IST)
जन-जन को जागरूक करने की पहल जारी
जन-जन को जागरूक करने की पहल जारी

सीतामढ़ी। पिछले एक माह से गांव-गांव और शहर-शहर तक भ्रमण कर जन-जन को जागरूक करने की सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की पहल सोमवार को भी जारी है। अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो से लैस सरकारी योजनाओं की जानकारी देता रथ और साथ में नुक्कड़ नाटक के जरिए कुरीतियों पर प्रहार करती कला जत्था की टीम ने जिला मुख्यालय डुमरा के सुदूरवर्ती गांवों में लोगों को न केवल मोहा, बल्कि अपनी प्रस्तुतियों के जरिए महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। भ्रष्टाचार और कुरीतियों पर प्रहार के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए जागरूकता रथ और कला जत्था का कारवां लगातार लोगों में अलख जगा रहा है। इस क्रम में डुमरा प्रखंड की मुरादपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए जहां सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, वहीं सामाजिक कुरीतियों के बहिष्कार के लिए जन-जन को जागरूक किया गया। पूरे दिन विभिन्न इलाकों में जहां कला जत्था की टीम ने गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशापान आदि सामाजिक बुराइयों के बहिष्कार की अपील की। नुक्कड़ नाटक के जरिए बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशाबंदी को जड़ से मिटाने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक देख लोग काफी उत्साहित नजर आए। साथ ही सरकार की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में टीम लीडर कृष्णनंदन चौधरी के नेतृत्व में रामाश्रय शर्मा, हनुमान,मुन्ना, कैलाश, जय नंदेन, .मुनीश, पूजा, आरती, सविता, आरोही व जयमाला आदि कलाकारों ने अपनी सहभागिता दी। इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी