निजी स्कूलों को मिले ससमय अनुदान : मिश्रा

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालयों को मिलने वाले अनुदान का यदि ससमय भुगतान हो तो सबमें उत्साह का संचार होगा।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 03:07 AM (IST)
निजी स्कूलों को मिले ससमय अनुदान : मिश्रा

सीतामढ़ी। शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालयों को मिलने वाले अनुदान का यदि ससमय भुगतान हो तो सबमें उत्साह का संचार होगा। यह कहना है प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा का। 88 में को¨चग से शिक्षण पेशे में आये वीके मिश्र 92 से भारतीय उच्चांगल विद्यालय और 2010 से भारती पब्लिक स्कूल का संचालन कर रहे हैं। कई बार विभिन्न मंचों से सामाजिक व सरकारी जागरुकता कार्यों के लिए सम्मानित हो चुके हैं। स्थापना काल से ही एसोसिएशन के अध्यक्ष मिश्र कहते हैं कि आरटीई में 25 फीसद बच्चों का नामांकन करना है। उसके तहत जिले के 131 प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों में इस वर्ष करीब 22 सौ बच्चे नामांकित हैं। इसके पहले के वर्षों में क्रमश: 1800 व 1449 बच्चे नामांकित हुए थे। इन नामांकित बच्चों के लिए सरकार ने अनुदान देने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक अनुदान की राशि नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबके लिए जरूरी है। अभिभावक इसके महत्व को समझें और सबको शिक्षित बनाएं। जो भी हमारे स्कूल हैं, उनपर समाज की निगाह टिकी हुई है। ऐसे में हमारी भूमिका अहम हो गई है। हम बेहतर शिक्षा के जरिए समाज व राष्ट्र के निर्माण हेतु संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए हम लगातार पांच दिनों तक सौ कार्टन पानी और पांच कार्टन बिस्किट जिला प्रशासन के माध्यम से भेजते रहे। एसोसिएशन की ओर से आयोजित बाल मेले में दस हजार से अधिक बच्चों व अभिभावकों ने शिरकत की। मतदाता जागरुकता अभियान व यातायात सुरक्षा सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्थापना दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया। आगे व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला आयोजित करने की योजना है। बच्चों के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वार्षिक कैलेंडर तैयार कर स्कूलों व संगठन के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी