थानों को बना दिया परीक्षा केंद्र, ठंड में जमीन पर बिठाकर बेरोजगारों की ली परीक्षा

पारा 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। हाड़कंपाती ठंड में जनजीवन बेहाल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:09 AM (IST)
थानों को बना दिया परीक्षा केंद्र, ठंड में जमीन पर बिठाकर बेरोजगारों की ली परीक्षा
थानों को बना दिया परीक्षा केंद्र, ठंड में जमीन पर बिठाकर बेरोजगारों की ली परीक्षा

सीतामढ़ी। पारा 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। हाड़कंपाती ठंड में जनजीवन बेहाल है। इस बीच जिले के थानों से जो तस्वीर सामने आई है, उसको देखकर व्यवस्था पर रोना आ जाए। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा मजाक बन गए हैं। उनसे इस ठंड में खुले आसमान में जमीन पर बिठाकर भर्ती परीक्षा ली जा रही है। सुरक्षा कंपनी एसआइएस भर्ती के लिए थाने के परिसरों में परीक्षा ले रही है। एसआइएस के भर्ती अधिकारी निर्मल कुमार एवं लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से थानों में परीक्षा ली जा रही है। छह जनवरी से चार फरवरी तक परीक्षा चलेगी। थानों में इस हाल में परीक्षा देते युवाओं को देखकर हर कोई हैरत में है। थानों में थानाध्यक्षों की मौजूदगी में ये परीक्षा हो रही है। मगर, उन्हें भी इसका कोई मलाल नहीं दिखता। मेजरगंज के थानाध्यक्ष राजदेव से पूछा गया कि इन परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम क्यों नहीं किया हुआ, तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि थानों में परीक्षा लेने का औचित्य समझ नहीं आता। इसीलिए हमने सूचना मिलते ही एजेंसी वालों को तुरंत वहां से हटा दिया। एसआइएस कंपनी के कर्ताधर्ता की तरफ से कोई तैयारी नहीं की जा सकी। बताया गया कि जांच परीक्षा में योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो और बैंक का पासबुक के साथ बतौर पंजीयन शुल्क 250 रुपये लिए गए हैं। फिलहाल तो इसी तरह भर्ती परीक्षा ली जा रही। प्रशिक्षण के दौरान रहने और खाने की सुविधा देने की बात की जा रही है।

chat bot
आपका साथी