युवाओं को श्रीबाबू की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत

रुन्नीसैदपुर स्थित कटरा मोड़ के तीन मुहान पर स्थापित डॉ.श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर स्वामी सहजानंद सरस्वती निर्माण समिति की ओर से माल्यार्पण सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:25 AM (IST)
युवाओं को श्रीबाबू की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत
युवाओं को श्रीबाबू की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत

सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर स्थित कटरा मोड़ के तीन मुहान पर स्थापित डॉ.श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर स्वामी सहजानंद सरस्वती निर्माण समिति की ओर से माल्यार्पण सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सह जदयू के वरिष्ठ नेता राजेश चौधरी ने की। संचालन संस्था के सचिव मदन मोहन ठाकुर ने किया। वहीं, अतिथियों का स्वागत पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी ने किया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिटू, विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ.ओपी राय सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने कहा कि बिहार केसरी व स्वतंत्रता सेनानी डॉ.श्री कृष्ण सिंह का बिहार व राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान रहा है। वे राजनेता हीं नहीं समाज सुधारक भी थे। सामाजिक सदभाव, भाईचारा व जातिविहीन समाज के निर्माण उनके जीवन का लक्ष्य था। उन्हें बिहार के शिल्पकार के रूप में भी जाना जाता है। युवाओं को श्री बाबू की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। विधान पार्षद ठाकुर ने कहा कि श्री बाबू ने जीवन पर्यंत बिहार के चौमुखी विकास के लिए संघर्ष किया। सामाजिक विषमता को दूर को विकास के नए-नए आयाम लिखे। युवाओं व जनप्रतिनिधियों को श्री बाबू के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। संस्था के सचिव ठाकुर ने कटरा मोड़ का नाम बदल कर श्री बाबू चौक व डॉ.श्री कृष्ण वाटिका रखने का प्रस्ताव रखा। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। वाटिका की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह को दी गई। इस दौरान स्थानीय सांसद पिटू ने वाटिका के सौंदर्यीकरण व एक स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा के साथ हर संभव सहयोग का आश्वासन लोगों को दिया। मौके पर मोरसंड पंचायत के पूर्व मुखिया भारत भूषण सिंह, ज्ञान प्रकाश शाही, सरपंच रुपेश कुमार, जगतनंदन सिंह, रामसखा चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। लोगों ने श्री बाबू को भारत रत्न देने की प्रस्ताव पुस्तिका पर हस्ताक्षर कर केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।

----------------------------

chat bot
आपका साथी