डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण, गंदगी देख विफरे

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने शुक्रवार स्थानीय रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 12:21 AM (IST)
डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण, गंदगी देख विफरे
डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण, गंदगी देख विफरे

सीतामढ़ी।: समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने शुक्रवार स्थानीय रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन परिसर के विचरण क्षेत्र में गंदगी को देख कर उन्होंने नाराजगी जताई। डीआरएम जैन ने मौके पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाई। विचारण क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विचरण क्षेत्र में तैयार एलएचवी सुलभ शौचालय को फिर से चालू करने का निर्देश दिया। विचरण क्षेत्र में निर्माण से संबंधित निर्देश अभियंताओं को दिया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में रीगा निवासी शिक्षक विजय महतो, मेजरगंज निवासी रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोगों ने डीआरएम से स्टेशन की विधि व्यवस्था के संबंध में शिकायत की। करीब 25 मिनट का ठहराव सीतामढ़ी में करते हुए फिर रक्सौल के लिए चल पड़े। डीआरएम के आने से पूर्व रेलवे जंक्शन पर यात्री सुरक्षा के मद्देनजर फुट ओवरब्रिज के साथ दो, तीन और चार नंबर प्लेटफार्म के अलावा एक नंबर प्लेटफार्म पर कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। ताकि हर तरह से स्टेशन और यात्री दोनों कैमरे के नजर में रह सके। इसकी मांग स्थानीय समाजसेवियों द्वारा पहले से रेल प्रशासन से मांग की जा रही थी। इसमें एक नंबर प्लेटफार्म के पैनल, पार्सल, प्लेटफार्म, बु¨कग कार्यालय, मेन गेट, इंट्रेंस गेट के अलावा आरपीएफ कार्यालय के नजदीक कुल 21 जगहों पर सीसी टीवी कैमरा तथा फुट ओवरब्रिज के अलावा दो, तीन और चार नम्बर प्लेटफार्म पर कुल ग्यारह कैमरे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी