रीगा में विवाहिता की हत्या कर शव जलाया

रीगा थाना क्षेत्र के पकरी मठवा पंचायत अंतर्गत पानापुर गांव में पति समेत ससुरालियों ने राजरानी कुमारी नामक एक 22 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर दी वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:49 AM (IST)
रीगा में विवाहिता की हत्या कर शव जलाया
रीगा में विवाहिता की हत्या कर शव जलाया

सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र के पकरी मठवा पंचायत अंतर्गत पानापुर गांव में पति समेत ससुरालियों ने राजरानी कुमारी नामक एक 22 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर दी, वहीं साक्ष्य छिपाने के लिए आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया। मामले के भंडा फूटता इसके पहले ही पति समेत ससुराल वाले घर को बंद कर फरार हो गए। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पानापुर पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की। हालांकि घर बंद रहने के कारण पुलिस लौट गई। घटना की बाबत मृतका के पिता बथनाहा थाना के भटौलिया गांव निवासी राम नारायण पंजियार ने रीगा थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मृतका के पति विजय चौधरी, ससुर बिदा लाल चौधरी, भैसुर अजय चौधरी व अन्य को आरोपित किया है। बताया है कि उसने अपनी पुत्री राजरानी की शादी दो साल पूर्व पानापुर गांव निवासी बिदा लाल चौधरी के पुत्र विजय चौधरी के साथ की थी। शादी के वक्त दंपती को पर्याप्त उपहार और नगदी भी दिया था। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही पति समेत ससुरालियों द्वारा बतौर दहेज बाइक की मांग की जाने लगी। इन्कार करने पर राजरानी को हत्या की धमकी दी जाने लगी। ससुराल वाले अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहे। राजरानी ने इसकी जानकारी कई बार अपने पिता को भी दी। इसी बीच रविवार की रात आरोपितों ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी, और सोमवार की सुबह होने से पूर्व ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। और घर बंद कर फरार हो गए। राम नारायण पजियार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उसकी पुत्री राजरानी को 9 माह का एक पुत्र है, वह भी गायब है।

chat bot
आपका साथी