इग्नू की सत्रांत परीक्षा में 30-35 फीसद परीक्षार्थी ही हो रहे शामिल

सीतामढ़ी। शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र 2020 की हो रही इग्नू विश्वविद्यालय की सत्रांश परीक्षा में कोरोना के कारण 30-35 फीसद परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 12:28 AM (IST)
इग्नू की सत्रांत परीक्षा में 30-35 फीसद परीक्षार्थी ही हो रहे शामिल
इग्नू की सत्रांत परीक्षा में 30-35 फीसद परीक्षार्थी ही हो रहे शामिल

सीतामढ़ी। शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्र 2020 की हो रही इग्नू विश्वविद्यालय की सत्रांश परीक्षा में कोरोना के कारण 30-35 फीसद परीक्षार्थी ही शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 2020 के जून में होनी थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण 17 सितंबर से हो रही है। इसमें केवल स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के ही परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। तीसरे दिन प्रथम पाली में स्नातक इतिहास व हिदी तथा द्वितीय पाली में स्नातकोत्तर हिदी व इतिहास विषय की परीक्षा हुई। दोनों पाली में मात्र सात परीक्षार्थी ही शामिल हुए। केंद्र समन्वयक प्रो.श्याम किशोर सिंह ने कहा कि परीक्षा कोरोना नियमावली के अनुसार ली जा रही है। परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग के साथ हॉल में प्रवेश कराया जा रहा है। शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग व सैनिटाइज कर ही परीक्षा ली जा रही है। कोरोना काल में तीन दिन के अंदर परीक्षार्थियों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन देने पर परीक्षा केंद्र को बदला भी जा सकता है। ऐसे कई छात्र इसका लाभ लिए हैं। जिनका परीक्षा केंद्र इग्नू के दूसरे अध्ययन केंद्र पर था। परीक्षा संचालन में डॉ.गुलाब सिंह, डॉ.रवि पाठक, डॉ.कृतिका वर्मा, डॉ.जगजीवन प्रसाद, प्रो.शालिनी सिंह, हरिद्वार, रामदरेश राय व संतोष कुमार झा सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी