मतदान को लेकर घरों में चिपकाई जा रही स्टीकर

शेखपुरा। एक महीने से चल रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के साथ अब घरों पर स्टीकर चिपकाई जा रही हैं। इस काम में जीविका की जुड़ी दीदियों के साथ आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका की भी मदद ली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मतदान को लेकर घरों में चिपकाई जा रही स्टीकर
मतदान को लेकर घरों में चिपकाई जा रही स्टीकर

शेखपुरा। एक महीने से चल रहे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के साथ अब घरों पर स्टीकर चिपकाई जा रही हैं। इस काम में जीविका की जुड़ी दीदियों के साथ आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका की भी मदद ली जा रही है। डीपीआरओ ने बताया यह कार्यक्रम जिले के दोनों विधानसभा में शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम चुनाव आयोग के निर्देश पर शुरू किया गया है। महिलाएं घर-घर जाकर घरों के दरवाजे पर स्टीकर चिपका रही हैं। स्टीकर में मतदान की तारीख के साथ मतदान का समय भी बताया गया है। इसके साथ घरों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इससे अलग मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम शनिवार को भी कई गांवों में हुआ। मुस्लिम बहुल आबादी वाले गांव में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने भी घर से निकलकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुईं। बताया गया मतदान के दिन सभी बूथों पर वृद्ध मतदाताओं के लिए अलग से पंक्ति बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि वृद्ध मतदाता को अपने मताधिकार के उपयोग करने के लिए अधिक समय प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े।

-----

जिले में बैलेट मतदान संपन्न जासं, शेखपुरा : जिले में बैलेट मतदान का काम संपन्न हो गया। बैलेट मतदान में चिह्नित मतदाताओं ने बैलेट पेपर से मतदान किया। इसमें दिव्यांग तथा 80 साल से ऊपर के मतदाता के साथ बूथों पर तैनात होने वाले कर्मियों के लिए भी बैलेट मतदान की सुविधा दी गई थी। डीपीआरओ ने बताया दिव्यांग तथा 80 साल से ऊपर के 498 मतदाताओं ने बैलेट पेपर से अपना मतदान किया। इसमें शेखपुरा विधान सभा में 239 तथा बरबीघा में 259 ने मतदान किया। इनके मतदान के लिए पोलिग पार्टी मतदाता के घर पर पहुंचकर मतदान कराया। चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले 1359 कर्मियों ने अपना मतदान किया। इन कर्मियों के लिए शेखपुरा के मॉडल स्कूल,पुलिस लाइन तथा जिला कोषागार में विशेष मतदान केंद्र बनाया गया था। शेखपुरा विधान सभा के लिए 721 तथा बरबीघा के लिए 638 कर्मियों ने मतदान किया।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन निष्कासित

जासं शेखपुरा : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन और नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह जानकारी जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने दी। जिन लोगों को निष्काषित किया गया है उसमें पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, क्रीडा मंच के जिला संयोजक अजय कुमार यादव तथा जिला मंत्री शैलेंद्र बिद का नाम शामिल है। इन तीनों पर दल विरोधी कार्य करते हुए एनडीए से अलग दूसरे प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने का आरोप है। इस चुनाव के दौरान पिछले सप्ताह भी जिला भाजपा के कई बागी नेताओं को निष्कासित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी