शाहिद खान को घर में घुसकर गोली मारने के पीछे दारू ¨सडिकेट का हाथ

शेखपुरा। रविवार को दिन-दहाड़े बरबीघा के फैजाबाद में घर में घुसकर युवक शाहिद खान को गोली मारने की घटना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:26 AM (IST)
शाहिद खान को घर में घुसकर गोली मारने के पीछे दारू ¨सडिकेट का हाथ
शाहिद खान को घर में घुसकर गोली मारने के पीछे दारू ¨सडिकेट का हाथ

शेखपुरा। रविवार को दिन-दहाड़े बरबीघा के फैजाबाद में घर में घुसकर युवक शाहिद खान को गोली मारने की घटना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हो गई है। यह प्राथमिकी पटना में इलाजरत जख्मी शाहिद खान के बयान पर दर्ज की गयी है। इस घटना में जिन तीन हमलावरों के नाम शाहिद ने बताए हैं, वे तीनों बरबीघा के ही खोजगाछी गांव के वा¨शदे है।

इस बाबत एसपी दयाशंकर ने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रविवार से ही छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि शाहिद खान पर हुए इस हमले के पीछे शराब के धंधे में वर्चस्व का विवाद हो सकता है। एसपी ने बताया कि शाहिद खान पर हुए इस जानलेवा हमले में जिन लोगों का नाम सामने आये है, वे शाहिद के साथ पहले दारू के कई मामले में संयुक्त रूप से अभियुक्त रह चुके हैं। एसपी ने बताया कि संभावना है कि दारु के धंधे में रकम बंटवारे को लेकर बाद में दोनों अलग-अलग हो गए हों। जिसकी वजह से वर्चस्व का यह विवाद ¨हसक रूप धारण कर लिया है। एसपी ने बताया कि रविवार को दिन में शाहिद खान पर जानलेवा हमला और उसी रात शेखोपुर के अस्थाना गांव के पास बरामद एक ट्रक अंग्रेजी शराब का मामला भी इसी घटना से जुड़ा हो सकता है। एसपी ने बताया कि रविवार की रात पुलिस ने अस्थाना गांव के पास से एक ट्रक में रखा 144 कार्टन 1728 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बाद में पुलिस को पता चला कि दारू से भरा यह ट्रक रविवार की सुबह से ही खड़ा था। इस एक ट्रक दारु के बारे में पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

chat bot
आपका साथी