एसडीएम की जांच रिपोर्ट को बताया भ्रामक

शेखपुरा। नगर परिषद् द्वारा कंबल खरीद पर एसडीएम की जांच रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण करार दिया गया है। इस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 03:01 AM (IST)
एसडीएम की जांच रिपोर्ट को बताया भ्रामक
एसडीएम की जांच रिपोर्ट को बताया भ्रामक

शेखपुरा। नगर परिषद् द्वारा कंबल खरीद पर एसडीएम की जांच रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण करार दिया गया है। इस बाबत नगर परिषद् ने प्रेस बयान जारी करके एसडीएम द्वारा डीएम को सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। कहा गया है कि यह जांच रिपोर्ट पूरी तरह भ्रामक है। नगर परिषद् ने कहा है कि सीपीआइ नेता ने कंबल वितरण के लिए नगर परिषद् से तीस कंबल की मांग की थी। यही कंबल नहीं दिए जाने पर नप के कंबल खरीद में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए डीएम को आवेदन दिया गया था। बाद में डीएम ने एसडीएम को जांच का निर्देश दिया था। प्रेस बयान में कहा गया है कि इस मामले में डीएम ने एसडीएम को एक महीने में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया था, मगर महीनों तक कोई जांच नहीं करने के बाद एसडीएम सुबोध कुमार ने जाते-जाते मनगढ़ंत जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया। नगर परिषद् ने कंबल की खरीद में किसी भी तरह की गड़बड़ी का प्रतिवाद करते हुए कहा है कि सारी मान्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद कंबल की खरीद की गई।

chat bot
आपका साथी