लोकतंत्र के महापर्व में पर्दानशीं वोटरों ने भी दिया अपना योगदान

गुरुवार को संपन्न लोकसभा चुनाव में पर्दानशीं महिला मुस्लिम मतदाताओं ने भी जमकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान को लेकर मुस्लिम मतदाताओं में यह उत्साह शहर से लेकर गांवों तक एक समान देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 08:09 PM (IST)
लोकतंत्र के महापर्व में पर्दानशीं वोटरों ने भी दिया अपना योगदान
लोकतंत्र के महापर्व में पर्दानशीं वोटरों ने भी दिया अपना योगदान

शेखपुरा । गुरुवार को संपन्न लोकसभा चुनाव में पर्दानशीं महिला मुस्लिम मतदाताओं ने भी जमकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान को लेकर मुस्लिम मतदाताओं में यह उत्साह शहर से लेकर गांवों तक एक समान देखने को मिला। शेखपुरा शहरी क्षेत्र के तरछा, बड़ी दरगाह, जमालपुर, अहियापुर, शकुनत के अलावे चड़ीहारी, एकसारी, हुसैनाबाद, ककड़ार, रामपुर, चोढदरगाह, अफरडीह, वाजिदपुर आदि मुस्लिम बहुल आबादी वाले गांवों-टोलों में इसी तरह का माहौल देखा गया। इसी तरह का उत्साह मुस्लिम बहुल आबादी वाले गांवों चरुआवां तथा रामजानपुर गांव में भी देखने को मिला। मुस्लिम बहुल आबादी वाले शहरी तथा ग्रामीण मतदान केंद्रों पर पुरुषों से अधिक महिलाएं मतदान के प्रति अधिक जागरूक और तत्पर दिखीं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई मतदान केंद्रों पर इन पर्दानशीं मतदाताओं ने खुल कर तो नहीं, मगर छिपते-छिपाकर चुनाव एवं मतदान को लेकर अपनी बात भी रखी। इसी में 35 साल की तबस्सुम फातिमा ने बताया कि चुनाव के बड़ा माध्यम है लोगों को अपनी राय रखने का है। तबस्सुम ने बताया कि वह देश की कौमी एकता को मजबूत करने तथा दुनिया में हिदुस्तान का परचम उंचा बनाये रखने के लिए अपना मतदान कर रही हैं। इसी तरह अपने विचार व्यक्त करते हुए 30 साल की शिक्षित ग्रहिणी आशिया बेगम ने बताया कि आज कुछ चंद स्वार्थी लोग देश को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे में यह चुनाव मजबूत हिदुस्तान के लिए बड़ा ही अहम है। स्वरोजगार करके परिवार की आर्थिक तरक्की में मदद पहुंचा रही शमीमा खातून ने बताया कि आज देश में रोजगार एक बड़ी समस्या है और इस समस्या को कोई मजबूत सरकार ही दूर कर सकती है। पेशे से शिक्षक शाकिया प्रवीण बताती हैं कि मुस्लिमों के लिए रोजगार के साथ शिक्षा भी एक अहम मुद्दा है। शाकिया ने बताया कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो देश को मजबूत बनाने के साथ आंतरिक मामलों शिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी पर भी संवेदनशील हो।

chat bot
आपका साथी