ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

पिपराही में सोमवार को बेलवा पंचायत से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 07:49 PM (IST)
ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना
ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

शिवहर। पिपराही में सोमवार को बेलवा पंचायत से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे। वहीं स्थानीय मुखिया कमलेश पासवान के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड सदस्यों के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने मुखिया पर योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि बैठक की सूचना हम सदस्यों को नहीं दी जाती है। वहीं मनरेगा योजना, नल-जल योजना सहित अन्य योजनाओं में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की जाती है। वहीं विरोध करने पर की तरह की धमकियां दी जाती हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस आशय का एक आवेदन बीडीओ को भी सौंपा है। वहीं आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से ही निर्णय लेने की मांग की। इस बाबत बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा निर्धारित बैठक में वार्ड सदस्य उपस्थित नहीं होते हैं। पूर्व में भी इस आशय का आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया था। जिनके आदेश के आलोक में पुन: आम सभा की तिथि तय की गई। बावजूद इसके सदस्यों की उपस्थिति नहीं हुई फलत: वार्ड प्रबंधन समिति का गठन नहीं हो सका। सदस्यगण अपने स्तर से बैठक करते हैं जो नियमानुकूल नहीं है। बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि पुन: इस संबंध में जिला पदाधिकारी से मंतव्य लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी