पुण्य का कार्य है पौधरोपण

पौधा लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान के तीसरे दिन दो स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम चला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:32 PM (IST)
पुण्य का कार्य है पौधरोपण
पुण्य का कार्य है पौधरोपण

शिवहर। पौधा लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान के तीसरे दिन दो स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम चला। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा एवं अन्य ने कमरौली स्थित विमला वर्मा मेमोरियल अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया। मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि दैनिक जागरण के इस मुहिम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। एक पौधा लगाना एक पुत्र के समान है, वहीं पौधों का संरक्षण पुण्य का कार्य है। कहा कि आज प्रकृति के असंतुलन की वजह वृक्षों की कमी है। हरियाली के अभाव पर्यावरण दूषित हो चला है। जिसे दुरुस्त करने में दैनिक जागरण की महती भूमिका होगी। आह्वान किया कि हरेक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। मौके पर पीएचसी कर्मी के अलावा अशोक पासवान, अच्छेलाल यादव, राकेश कुमार उर्फ दुखीराम, भोलाशंकर पांडेय, जितेंद्र कुमार, मंगल पटेल, धर्मेन्द्र पासवान, राजेंद्र प्रसाद यादव एवं रामेश्वर यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर तरियानी में शुक्रवार को पौधा लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान के तीसरे दिन सक्सेस प्वाइंट पब्लिक स्कूल रूपवारा परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान बच्चों में अधिक खुशी देखी गई। स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों ने मिलकर परिसर की हरियाली के लिए विभिन्न पौधे लगाए। इसे लेकर एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें पौधे की अहमियत बतायी गई। संस्थान के व्यवस्थापक केशव शुक्ला ने कहा कि अगर पौधे नहीं हो तो मानव जीवन पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। मौके पर शिक्षक रामाशंकर पटेल, नीलेन्दु कुमार, हरेन्द्र कुमार, संतलाल कुमार, कृष्ण कुमार, कुन्दन कुमार, शिवम कुमार, अनिल कुमार, साहिल, शिवानी, स्वाति, राजनंदनी, सोनाली, निधि आदि मौजूद थे। छात्र-छात्राओं ने दैनिक जागरण के कार्यक्रम की सराहना करते हुए एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी