बागमती नदी के कटाव का कहर जारी

पुरनहिया में बागमती नदी में हो रहे कटाव का दोस्तियां दक्षिणी गांव की ओर बढना ¨चता का विषय बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 07:25 PM (IST)
बागमती नदी के कटाव का कहर जारी
बागमती नदी के कटाव का कहर जारी

शिवहर। पुरनहिया में बागमती नदी में हो रहे कटाव का दोस्तियां दक्षिणी गांव की ओर बढना ¨चता का विषय बन गया है। कटाव को रोकने में जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगी है। डीएम अरशद अजीज के निरीक्षण एवं निर्देश के आलोक में सुरक्षात्मक कार्य युद्व स्तर पर हो रहा है। प्लास्टिक की बोरियों में मिट्टी डालकर कटाव स्थल के समीप डाली जा रही हैं। वहीं बांस एवं अन्य पेड़ पौधों की डालियाँ काटकर कटाव के प्रभाव को कुंद करने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को एसडीएम आफाक अहमद ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया। वहीं कई आवश्यक सुझाव दिए। वहीं बागमती प्रमंडल शिवहर कार्यपालक अभियंता राजेन्द्र प्रसाद को कटाव स्थल पर मौजूद देखा गया। जो कर्मियों एवं मजदूरों को निर्देश दे रहे थे। कनीय अभियंता राकेश रौशन भी साथ दिखे। वर्तमान वस्तुस्थिति की बात करें तो बागमती के दांयें तटबंध के 22.5 वें किलोमीटर पर तटबंध से महज 150 मीटर तक बागमती कटाव करती पहुँच चुकी है। बागमती प्रमंडल एसडीओ दयाशंकर पाठक एवं कनीय मिथिलेश कुमार जहाँ कटाल स्थल के समीप कैंप कर रहे हैं। वहीं अधीक्षण अभियंता रविन्द्र ¨सह ने भी स्थल पर पहुंचकर कार्य जायजा लिया एवं जरूरी निर्देश दिए। मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ¨सह, लाले ¨सह, प्रेम ¨सह, मो. हाशिम सहित अन्य मौजूद थे ।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

स्ह्वठ्ठद्बद्य यह्वद्वड्डह्म

8

\द्गद्वड्डद्बद्यद्बस्त्र6

8

त्‍‌नक्कह्वढ्डद्यद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ6

9999

chat bot
आपका साथी