जिले में बंद का रहा मिला जुला असर

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के विरोध में आहूत बंद को लेकर वामदल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जगह जगह प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 07:05 PM (IST)
जिले में बंद का रहा मिला जुला असर
जिले में बंद का रहा मिला जुला असर

शिवहर। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के विरोध में आहूत बंद को लेकर वामदल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जगह जगह प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकपा जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में विरोध मार्च किया। वहीं प्रदर्शनकारी समाहरणालय गेट पहुँचे। जहाँ मुजफ्फरपुर बालिका गृह की शर्मनाक घटना की तीव्र भ‌र्त्सना की गई। दोषियों को फांसी की मांग की गई। तत्पश्चात जीरो माईल चौक पर टायर जलाकर गुस्से का इजहार किया गया। वहीं नुक्कड़ सभा कर वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वामदल के नेताओं ने इस बर्बर ¨नदनीय कांड के लिए सूबे की एवं केंद्र सरकार की लचर शासन व्यवस्था की ¨नदा की। कहा कि मोदी राज में कोई खुद सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।आज के इस बंद में राजद एवं कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया। मौके पर पूर्व विधायक अजीत कुमार झा ने कहा कि उक्त घटना ने बिहार की अस्मिता को कलंकित किया है। मानवता को शर्मसार करनेवाली इस घिनौने कांड की निष्पक्ष जाँच एवं अन्य दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सुशासन का यह चेहरा बिहार के लोग देख रहे हैं, फैसला जनता लेगी। वहीं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि यह घटना बिहार की विधि व्यवस्था की पोल खोलनेवाला है। सरकार दोषियों को कड़ी सजा दे ताकि एक सबक बने। वक्ताओं ने मामले की जाँच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख रेख में सीबीआई से कराने की मांग की। मौके पर भाकपा के जगनारायण साह, रामनरेश कुमार, कुमार प्रेमरंजन, मो. नजीर, सच्चिदानंद ¨सह, भोला मेहरा, हैदर अली रंगरेज, एवं रामदेव सहनी फॉरवर्ड ब्लॉक के नवीन कुमार शाही, श्रीभगवान ¨सह, विनय कुमार, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, दीपांशु कुमार, उपेंद्र महतो, जिला राजद के वशिष्ठ राऊत चंद्रवंशी, अशरफ अली, सुरेन्द्र यादव, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, राजेश यादव, रामचंद्र गुप्ता, विनोद राय, रंजीत सहनी, संजीत मंडल एवं अच्छेलाल यादव, जिला कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

स्ह्वठ्ठद्बद्य यह्वद्वड्डह्म

8

\द्गद्वड्डद्बद्यद्बस्त्र6

8

त्‍‌नक्कह्वढ्डद्यद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ6

9999

chat bot
आपका साथी