आपसी सहमति से 91 मामलों का हुआ निष्पादन

शिवहर। तयशुदा कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:34 AM (IST)
आपसी सहमति से 91 मामलों का हुआ निष्पादन
आपसी सहमति से 91 मामलों का हुआ निष्पादन

शिवहर। तयशुदा कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह के निर्देशन एवं विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव न्यायाधीश रामसुजान पांडेय के नेतृत्व में आयोजित लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर 91 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं समझौता राशि स्वरूप कुल 38 लाख 69 हजार 961 रुपये वसूल पाए गए। जबकि विचारण के लिए कुल 1609 मामले पटल पर रखे गए थे। चार बेंचों पर हुई सुनवाई मामलों की सुनवाई के लिए कुल चार बेंच लगाए गए थे जिसमें न्यायाधीश रंजीत कुमार के साथ अधिवक्ता अजीत कुमार झा, सब जज पवन कुमार शुक्ला के साथ अधिवक्ता अशोक कुमार पटेल, मजिस्ट्रेट मनीष कुमार के साथ अधिवक्ता चेतनारायण मिश्र एवं द्वितीय मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के साथ अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने विभिन्न कोटि के मामलों की सुनवाई की। इस दौरान बैंक ऋण, बिजली बिल, टेलिफोन बिल, सहित अन्य सुलहनीय वादों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर किया गया। वहीं विधिक सेवा प्राधिकार जिलाध्यक्ष सह जिला जज संजय कुमार सिंह एवं जिला सचिव न्यायाधीश रामसुजान पांडेय ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन एवं इससे न्यायार्थियों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कहा कि चुंकि यहां दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी से मामले का निपटारा किया जाता है इसलिए यह आखिरी फैसला होता है। वहीं सबसे लोक अदालत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह काफी सरल व सहज है वहीं सुगमता से शीघ्र न्याय मिलता है। न्यायार्थियों का आह्वान किया कि लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों को सुलह के आधार पर खत्म करें।

chat bot
आपका साथी