दिव्यांगों ने दिखाया दम, कहा- हम नहीं किसी से कम

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को तरियानी प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:10 AM (IST)
दिव्यांगों ने दिखाया दम, कहा- हम नहीं किसी से कम
दिव्यांगों ने दिखाया दम, कहा- हम नहीं किसी से कम

शिवहर । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को तरियानी प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली निकाली गई। बीडीओ राकेश कुमार व सीडीपीओ श्वेता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राईसाइकिल पर सवार होकर रैली में भाग लिया। वहीं मतदान के प्रति अपने जोश को बयां किया। साथ ही कहा कि दिव्यांग होते भी हुए हम किसी से कम नही है। आइसीडीएस के तत्वावधान में स्वीप के तहत आयोजित रैली के दौरान सीडीपीओ श्वेता सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं का हौसला आफजाई किया। वहीं कहा कि दिव्यांग मतदाता किसी से कम नहीं है। कहा कि विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में दिव्यांगों को मतदान केंद्र में पहुंचाने से लेकर उन्हें मतदान कराने तक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दिव्यांग को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सुगम और सुलभ वाहन की व्यवस्था की गई है । उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के लिए पूरी तरह मुस्तैद है , उन्हें निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर मतदान करने की अपील की। दिव्यांगों को हौसला आफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना में दिव्यांगों की भी अहम भूमिका है।

chat bot
आपका साथी