नए थाने के लिए भूमि की तलाश

तरियानी, संवाद सहयोगी : प्रस्तावित नए थाने को लेकर बुधवार को बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:10 AM (IST)
नए थाने के लिए भूमि की तलाश

तरियानी, संवाद सहयोगी : प्रस्तावित नए थाने को लेकर बुधवार को बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान एवं एसपी शिव कुमार झा ने प्रखंड क्षेत्र के हिरम्मा तरियानी छपरा गांव का दौड़ा कर भूमि की तलाश की। हिरम्मा कब्रिस्तान के समीप बैठक में एसपी ने बताया कि नए थाने के लिए 2- 2 करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। इस दौरान कई भूमि देखी गई। कहीं भूमि उपलब्ध नहीं हो सका। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो. गोरे, दुम्मा हिरौता मुखिया इन्द्रजीत साह, अटकोनी मुखिया नगीना चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. तकी आमल, फेकन चौधरी सहित कई मौजूद थे। उधर इस बाबत तरियानी छपरा बाजार पर भी बैठक हुई। यहां उमाशंकर सिंह, रामप्रवेश सिंह, निर्भय सिंह ने अपनी निजी भूमि थाना निर्माण के लिए देने की सहमति दी। वहीं राम जानकी धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन देखी गई। मौके पर डीएसपी अब्दुल खालिक, एसएसबी के डीएसपी पंकज शर्मा थानाध्यक्ष संजय कुमार राय, एसआई अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।

---------------------

नए थाने खुलने की खबर से लोगों में उत्साह

प्रखंड क्षेत्र के दो जगहों पर नए थाने खोले जाने की खबर से क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है। इसका नजारा हिरम्मा एवं तरियानी छपरा में भूमि तलाशी के क्रम में दिखा। यहां सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों की भीड़ देखी गई। भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामकृष्ण कुमार, मुखिया इन्द्रजीत साह, फेकन चौधरी, हामिद अंसारी, देवेन्द्र गोप, गौरव सिंह आदि ने हर्ष जताते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी