पेयजल की समस्या दूर करने को उच्चस्तरीय टीम ने किया दौरा

वाजितपुर पंचायत के सैदसराय, केवानी, बाजितपुर एवं मैकी गांव के लोगों को अब पेयजल की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इस पंचायत क्षेत्र के गांवों में अधिकांश चापकल के बंद होने तथा सैदसराय गांव में पानी के लिए चार बजे भोर से ही कतार में लगने की दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का असर हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:00 PM (IST)
पेयजल की समस्या दूर करने को उच्चस्तरीय टीम ने किया दौरा
पेयजल की समस्या दूर करने को उच्चस्तरीय टीम ने किया दौरा

संसू, गड़खा : वाजितपुर पंचायत के सैदसराय, केवानी, बाजितपुर एवं मैकी गांव के लोगों को अब पेयजल की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। इस पंचायत क्षेत्र के गांवों में अधिकांश चापकल के बंद होने तथा सैदसराय गांव में पानी के लिए चार बजे भोर से ही कतार में लगने की दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर का असर हुआ। रविवार को पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद सूद के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम ने प्रभावित गांव का दौरा किया। इसके पूर्व शनिवार को कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में टीम ने गांव का दौरा किया था। अधीक्षण अभियंता व अन्य के पहुंचने पर चार चापाकल चालू कराया गया। अधीक्षण अभियंता ने तीन दिन के अंदर समस्या पूरी तरह समाधान कराने की बात कही। इसके साथ ही अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। तीन नए चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर मौजूद मुखिया मनोज कुमार राम ने कहा कि हम एक महीने से भी अधिक समय से अधिकारियों को इसके लिए आग्रह कर रहे थे। पर दैनिक जागरण ने समाजिक दायित्व का निर्वहन किया और समाचार प्रमुखता से प्रकाशित कर समस्या का समाधान कराया।

chat bot
आपका साथी