सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल

अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। मशरक चंदेश्वर मोड़ के पास एक बोलेरो ने ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे एक छात्र को सामने से ठोकर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:37 PM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल
सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल

संवाद सूत्र, मशरक: अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। मशरक चंदेश्वर मोड़ के पास एक बोलेरो ने ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे एक छात्र को सामने से ठोकर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल छात्र गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर मसुरिया गांव निवासी त्रिभुवन ठाकुर का पुत्र बिट्टू कुमार है। वह शेखपुरा गांव में अपने नाना के पास रहता है। वहीं मशरक दक्षिण टोला के पास एक टेंपो पलट जाने से उसपर सवार आधा दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी हो गए। मशरक पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया। सभी बच्चे मशरक मुख्यालय स्थित एसडीआर पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल का मैजिक वाहन सभी बच्चों को घर पहुंचाने जा रहा था। मैजिक चालक ने रास्ते में ही सभी बच्चों को एक टेंपो में बैठा दिया। नशे में धुत टेंपो चालक की लापरवाही से टेंपो गड्ढ़े में पलट गया। घायलों में इसुआपुर थाना क्षेत्र के गुणराजपुर गांव निवासी अनुप लाल राय का 12 वर्षीय पुत्र ऋषि राज, मुनेश्वर राय का 5 वर्षीय पुत्र ¨प्रस कुमार, और जैथर गांव निवासी विजय कुमार ¨सह का पुत्र रोहित कुमार हैं। अन्य छात्रों का उपचार आसपास के निजी क्लिनिक में कराया गया।

chat bot
आपका साथी