शिवयाम महायज्ञ को ले आयोजन समिति की बैठक

रसौली बीनटोली अवस्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले 19दिवसीय शिवयाम महायज्ञ की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक हुई। संचालक संत बाबा जयराम दास जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय हुआ कि महायज्ञ का आयोजन आगामी 25 जनवरी से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 05:55 PM (IST)
शिवयाम महायज्ञ को ले आयोजन समिति की बैठक
शिवयाम महायज्ञ को ले आयोजन समिति की बैठक

फोटो  9 सीपीआर 19

संवाद सूत्र,मशरक: रसौली बीनटोली अवस्थित मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले 19दिवसीय शिवयाम महायज्ञ की तैयारी को ले आयोजन समिति की बैठक हुई। संचालक संत बाबा जयराम दास जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय हुआ कि महायज्ञ का आयोजन आगामी 25 जनवरी से किया जाएगा। जो 324 घंटे लगातार शिवयाम महायज्ञ होगा। 25 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 26 को झंडोत्तोलन तथा 27जनवरी को अरणी मंथन होगा। महायज्ञ में हर शिव, हर शिव, शिव-शिव हर हर का जाप होगा। 11 जनवरी को समापन के बाद देवी देवताओं की झांकी की प्रस्तुति होगी। शिव-पार्वती विवाह होगा।

बैठक में रामप्रवेश सहनी, प्रमोद ¨सह, मोहन राय, नवलकिशोर ओझा शिक्षक, सीताराम रावत,   नरेन्द्र ¨सह काका, जगदीश राय, प्रो. महेन्द्र ¨सह, रामपुकार रावत, विपीन बिहारी ¨सह, मनोज ¨सह, नागेंद्र सहनी, उदयशंकर प्रसाद रस्तोगी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी