चेहल्लुम जुलूस के श्रद्धालुओं के लिए जलपान का इंतजाम किया

मरीज देखने के बाद अस्वस्थ हुए पहले थी घबराहट मै 1996 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। जिसके बाद माझा गढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में योगदान दिया। वही प्रथम महिला का उपचार करने का मौका मिला। जिस महिला के उपचार से पूर्व कुछ घबराहट तो हुई। लेकिन मरीज को देखने के बाद मैं उपचार के लिए अस्वस्थ हो गया। तथा महिला के उपचार के बाद महिला स्वास्थ्य हो गई। कारण था कि एमबीबीएस के डीग्री मिलने के बाद सिवान जिला के भगवान पुर में प्रेक्टीस किया था। जिससे पूर्व का कुछ अनुभव था। तथा 2002 में सीतामढी से अवकाश प्राप्त कर बनियापुर में लोगों के बीच सेवा कर रहा हूँ। डॉ हाजी एच अंसारी (बनियापुर)

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 07:47 PM (IST)
चेहल्लुम जुलूस के श्रद्धालुओं के लिए जलपान का इंतजाम किया
चेहल्लुम जुलूस के श्रद्धालुओं के लिए जलपान का इंतजाम किया

जासं, छपरा: लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन मनीष कुमार की अध्यक्षता में चेहल्लुम के शुभ अवसर पर चेहल्लुम जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को चाय, बिस्कुट एवं शुद्ध जल उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब सचिव गणेश पाठक, वासुदेव गुप्ता,जेड सी ध्रुव पांडेय, अजय सिन्हा, डॉ एसएस पांडेय, दिलीप चौरसिया, प्रमोद मिश्रा, नवीन कुमार, एसजेडए रि•ावी सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी