पुत्र कीलंबी उम्र की कामना को महिलाओं ने किया जिउतिया

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:07 AM (IST)
पुत्र कीलंबी उम्र की कामना को महिलाओं ने किया जिउतिया

जागरण संवाददाता, छपरा : पुत्र के लंबी उम्र की कामना को ले श्रद्धालु व्रती महिलाओं ने मंगलवार को पूरी आस्था के साथ जिउतिया व्रत किया। व्रती महिलाएं पापनाशानी गंगा में स्नान-ध्यान कर सोने एवं धागे का जिउतिया बनाकर पूजा-अर्चना कीं। पंडितों ने कथा का वाचन किया और व्रती महिलाओं ने कथा का श्रवण किया। शहर के धर्मनाथ मंदिर, प्रभुनाथ नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर, मौना बानगंज स्थित महामाया स्थान सहित कई मंदिरों में जिउतिया की कथा व्रती महिलाओं ने सुनीं। गंगा घाट पर भी शाम के समय व्रती महिलाओं ने स्नान कर जिउतिया का व्रत रखा। पंडित आचार्य योगेंद्र पांडेय ने बताया कि जिउतिया व्रत की कथा का श्रवण करने से जिन महिलाओं को पुत्र नहीं है उन्हें पुत्र की प्राप्ति होती है। यह व्रत पर्यावरण व पक्षी की सुरक्षा का भी संदेश देता है, क्योंकि व्रती व्रत के दौरान पक्षियों को भी भोजन देती हैं। उसमें अपने पूर्वजों को भी स्मरण किया जाता है। जिउतिया व्रत को लेकर मंदिरों में भी काफी चहल-पहल देखी गई।

chat bot
आपका साथी