डीआरसी में मानसिक विकलांगों की हुई जांच

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 09:44 PM (IST)
डीआरसी में मानसिक विकलांगों की हुई जांच

जासं, छपरा : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से संचालित जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में बुधवार को मानसिक विकलांगों की जांच शिविर लगायी गयी। सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डीआरसी) 20 से ज्यादा महिला एवं पुरुष मानसिक विकलांगो को जांच के बाद प्रमाण पत्र दिया गया। डा. रत्‍‌नेश्वर पाण्डेय एवं मोबलिटी इंस्ट्रक्टर प्रमोद चौधरी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगो की विधिवत रूप से जांच की। दरियापुर की खुशबू कुमारी, सोनपुर के सोनू कुमार, अमनौर के सूरज कुमार, सुमन कुमार, मढ़ौरा के सचिन कुमार तिवारी, पुरुषोतम कुमार आदि को जांच के बाद प्रमाण पत्र दिया गया। जांच के बाद डा. पाण्डेय ने कहा कि शुक्रवार को श्रवण बाधित विकलांगों की जांच होगी। जांच के बाद इन लोगो को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

इनसेट

दो चिकित्सकों का तबादला

जासं, छपरा : जिलाधिकारी के आदेश पर सिविल सर्जन विनय कुमार यादव ने दो चिकित्सकों का तबादला किया है। सदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी उमेश शर्मा को गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा गड़खा पीएचसी के डा. चन्देश्वर सिंह को सदर अस्पताल भेजा गया है। तबादला आदेश में सीएस ने दोनों चिकित्सकों से तीन दिनों के अंदर नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी