कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा पानापुर अंचल कार्यालय

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:41 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:41 PM (IST)
कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा पानापुर अंचल कार्यालय

संसू, पानापुर (सारण) : पानापुर अंचल कार्यालय इन दिनों कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा है। जिस कारण यहां लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए भी कई दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है तथा इस समस्या को लेकर अक्सर ग्रामीणों व कर्मियों के बीच हो हंगामा व तू-तू मै-मै की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में कार्यालय सहायक के कुल चार पद सृजित हैं। जिसमें मात्र दो कार्यालय सहायक तैनात किये गये उसमें तैनात एक सहायक विरेन्द्र प्रसाद यादव के जिम्मे अंचल कार्यालय के अलावे प्रखंड कार्यालय का नजारत का अतिरिक्त प्रभार भी है। जिस कारण वे अंचल कार्यालय से अधिक प्रखंड कार्यालय के कार्यो में ही उलझे रहते हैं। वहीं पदस्थापित एक अन्य सहायक महेश राम के जिम्मे आरटीपीएस से लेकर कार्यालय के तमाम कार्यो के निष्पादित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। लेकिन कार्य की अधिकता होने के कारण उन्हें कार्यो को निष्पादन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई आवश्यक कार्य भी समय से पूरा नहीं हो पाता। इसको लेकर कार्यालय में आये दिन ग्रामीणों व कर्मियों के बीच हो हल्ला होते रहता है। सबसे अधिक परेशानी राजस्व कर्मचारियों को लेकर है। यहां कुल छह राजस्व हल्का के लिए तीन राजस्व कर्मचारी पदस्थापित है जिसमें एक कर्मचारी अवधेश कुमार निराला अक्सर ही कार्यालय से गायब रहते हैं। जिसको लेकर फरवरी माह से ही उनका वेतन बंद कर दिया गया है। इस संबंध में सीओ सत्यनारायण पासवान ने बताया कि चार पांच महीने पूर्व वर्तमान में मशरक अंचल में पदस्थापित कार्यालय सहायक इरसाद आलम का स्थानांतरण पानापुर अंचल के लिये हुआ है। उन्होंने कार्यालय में कर्मियों की कमी की बात स्वीकारते हुए कहा कि कार्यालय में कर्मियों की घोर कमी है जिस कारण विभिन्न कार्यो का निष्पादन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी